scriptBijnor Crime: बिजनौर पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, चार बाइकें हुईं बरामद | Bijnor police arrested 5 bike thieves and sent them to jail | Patrika News
बिजनोर

Bijnor Crime: बिजनौर पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, चार बाइकें हुईं बरामद

Bijnor Crime: यूपी की बिजनौर पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार बाइक और बाइकों के पार्ट्स भी बरामद किए हैं।

बिजनोरNov 08, 2024 / 04:52 pm

Mohd Danish

Youth stabbed government doctor in chennai

Youth stabbed government doctor in chennai

Bijnor Crime Today: बिजनौर जिले के थाना मंडावर क्षेत्र के चार लोगों ने अपनी बाइक चोरी होने पर पुलिस को तहरीर दी थी। चार बाइक चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मचा था। पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइके भी बरामद की है।
थाना मंडावर क्षेत्र के गांव सीमली निवासी नरेश पुत्र चन्द्रपाल, तिमरपुर गांव निवासी लाल सिंह पुत्र सीताराम, कस्बा मंडावर निवासी आदिल पुत्र सिराजुद्दीन, शहवाजपुर निवासी कौशिद पुत्र नूरहसन की अज्ञात ने बाइक चोरी कर ली थी। थाना मंडावर पुलिस ने इनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये जुटी थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस बाइक चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार बाइक और बाइकों के पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस सभी आरोपियों का चालान कर जेल दिया है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor Crime: बिजनौर पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, चार बाइकें हुईं बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो