
बिजनौर।बैंक ड्यूटी आैर कावड़ यात्रा की व्यवस्था कर वापस थाने लौट रहे पुलिसकर्मियों की जीप एक स्कूली वैन में टक्कराने से बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। जीप गिरने से उसमें सवार एक दरोगा समेत तीन लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने जीप सवार पुलिसकर्मियों को खेत में पड़ा देख हादसे की सूचना थाना पुलिस देकर गांव के लोगों ने सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया और आनन फानन में रेहड़ थाने की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया। जहां से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दरोगा की हालत नाजुक बनी हुर्इ है।
कावड़ यात्रा देख वापस लौट रहे थे पुलिसकर्मी
अफजलगढ़ थाने में तैनात एसआई राजपाल सिंह,आरक्षी विजय कुमार व चालक भरत भूषण शर्मा सरकारी वाहन से गांव शेरगढ़ में बैंक की चेकिंग व कावड़ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लेने गये थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह वापस लौट रहे थे। जीप लेकर पुलिसकर्मी बादिगढ़ रास्ते के पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान गांव उदयपुर के निकट आते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूली वाहन को बचाने के चक्कर मे पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गर्इ। जब तक ड्राइवर जीप पर नियंत्रण पाता। तब तक जीप सड़क किनारे गहरे खेत में जा गिरी।
दरोगा की हालत गंभीर
इस हादसे में राजपाल एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए । साथ ही चालक और आरक्षी मामूली रूप से घायल हुए। निकट ग्रामीणों ने पहुचकर घायल पुलिस वालों की मदद की और काफी मशक्कत के बाद उन्हें पास के अस्पताल तक पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे रेहड़ थाना अध्यक्ष विजेंद्र पाल सिंह राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से जीप को खेत से बाहर निकलवाया।
Published on:
13 Feb 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
