
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को देशभर में तरह-तरह से मनाया गया। इस कड़ी में बिजनौर सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी ने तालाब के अंदर जाकर उसकी सफाई कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोग भी बोल उठे 'वाह भई वाह’।
दरअसल, पूरे देश मे भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है। एक तरफ जहां ज्यादातर नेता हाथ मे झाड़ू लेकर मात्र औपचारिकता निभा रहे हैं। वहीं कुछ बीजेपी के नेता ऐसे भी हैं जो इसे पूरी तरह निभा रहे हैं। ऐसा ही काम बिजनौर में विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी कर रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से वो 35 बीघा बड़े तालाब को साफ करने के लिये अपने साथियों के साथ जुटे हुए हैं। वो खुद नाव में बैठकर तालाब में घुसकर तालाब साफ करने में जुटे हुए हैं। उनका साफ कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक इस तालाब को साफ करके जनता को तोहफा देना चाहते हैं। घास और कूड़े से अटे इस तालाब के वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया था। तरह तरह की भयंकर बीमारियों का शिकार स्थानीय लोग हो रहे थे। तालाब साफ होने से इनसे छुटकारा मिलेगा।
Updated on:
17 Sept 2019 03:14 pm
Published on:
17 Sept 2019 03:13 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
