
सपा नेता के साथ दरोगा ने की थी गाली-गलौच, एसपी ने दे दी ये बड़ी सजा
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की आबकारी चौकी पर तैनात दरोगा पर शनिवार को रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप बिजनौर चेयरमैन के पति शमसाद द्वारा लगाया गया था। इस आरोप के बाद दरोगा ने चेयरमैन पति से गाली गलौच कर उनसे मारपीट की थी। इस मारपीट और रिश्वत लेकर काम करने की शिकायत चेयरमैन पति ने शनिवार को ही एसपी सिटी दिनेश सिंह से की थी। शिकायत पर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने दरोगा को आबकारी चौकी से हटा दिया था। इस प्रकरण में रविवार को एसपी उमेश कुमार सिंह ने पुलिस की छवि धूमिल करने और रिश्वत लेकर काम करने के आरोप में विजय कुमार दरोगा को निलंबित कर दिया।
हम आपको बता दे कि बिजनौर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति शमसाद ने आबकारी चौकी के इंस्पेक्टर पर 10 हज़ार रुपये पीड़ित से लेकर युवक को न छोड़ने का आरोप इंस्पेक्टर विजय सिंह पर शनिवार को लगाया था। शमसाद का आरोप था कि इंस्पेक्टर ने पीड़ित पक्ष के हाशिम को छोड़ने के लिए उनके सामने 10 हज़ार रुपये लिए थे। लेकिन जब पुलिस हाशिम का नाम जीडी में लिखकर उसे जेल भेजने लगी तो इंस्पेक्टर से रुपये मांगने पर उसने थाने में सभी पुलिस कर्मियों के सामने मेरे साथ बदतमीजी और मारपीट की। साथ ही मेरे पत्रकार भाई इमरान द्वारा मीडिया कवरेज के दौरान उसके मोबाइल पर हाथ मारकर चौथे स्तंभ के मान सम्मान को ठेस पहुचाने का काम किया।
इस प्रकरण को लेकर बहरहाल बिजनौर एसपी सिटी ने शनिवार की शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर विजय सिंह को चौकी से हटाकर एसपी उमेश कुमार सिंह द्वारा अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी के तहत रविवार को बिजनौर एसपी उमेश कुमार सिंह ने दरोगा विजय कुमार को निलंबित कर दिया।
Published on:
10 Jun 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
