12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार पर तेल डालकर बदमाश इस तरह उड़ा ले गए नौ लाख रुपये

नजीबाबाद के रहने वाले व्यापारी ने निकाले थे स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से 10 लाख रुपए

2 min read
Google source verification
Bijnore Police

कार पर तेल डालकर बदमाश इस तरह उड़ा ले गए नौ लाख रुपये

बिजनौर। जिले में एक व्यापारी की कार पर काला तेल डालकर बदमाशों ने सोमवार को नौ लाख रुपये उड़ा दिए। व्यापारी ग्राम प्रधान भी रह चुका है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में भी चोर कैद हो गए हैं। यह वारदात नजीबाबाद थाना क्षेत्र में हुई है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं का इस दिन होगा मेडिकल परीक्षण

बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात

नजीबाबाद के रहने वाले व्यापारी सरदार इकबाल सिंह सोमवार दोपहर को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से 10 लाख रुपए निकाल कर अपनी दुकान जा रहे थे। रास्ते में उन्हाेंने एक लाख रुपये अपने व्यापारी साथी को दिए। इसके बाद बचे हुए नोट एक बैग में रखकर रख कर चल दिए। कुछ ही दूर चलने पर सेंट मेरी स्कूल के पास बाइक पर आए दो लोगों ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी के इंजन से तेल निकल रहा है। इस पर सरदार इकबाल सिंह ने गाड़ी रोकी और वह गाड़ी से निकल कर तेल चेक करने लगे। इस दौरान दोनों बाइक सवार उनकी गाड़ी में रखा नौ लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर अचानक फिसलने लगी गाड़ियां, जानिए क्यों

घुमंतू गैंग पर संदेह

कार से बैग गायब होने पर व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि इस वारदात को मध्य प्रदेश के घुमंतू गैंग ने अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में जारी हुआ ऐसा नंबर, अगर इस पर कर दी अधिकारियों की शिकायत तो हो जाएगा ट्रांसफर!

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी की कार पर तेल डालता हुआ एक युवक और कार के बराबर में एक बाइक सवार युवक की तस्वीर आई है। इससे जाहिर होता है कि उन्होंने पहले गाड़ी पर तेल डाला और फिर रास्ते में व्यापारी को कार से तेल गिरने का झांसा दिया। इस मामले में एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं, इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है।

यह भी पढ़ें:साहब! पति दिन-रात करता है ऐसा काम कि अब सहन नहीं होता, मुझे तलाक दिला दीजिए


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग