
कार पर तेल डालकर बदमाश इस तरह उड़ा ले गए नौ लाख रुपये
बिजनौर। जिले में एक व्यापारी की कार पर काला तेल डालकर बदमाशों ने सोमवार को नौ लाख रुपये उड़ा दिए। व्यापारी ग्राम प्रधान भी रह चुका है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में भी चोर कैद हो गए हैं। यह वारदात नजीबाबाद थाना क्षेत्र में हुई है।
बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात
नजीबाबाद के रहने वाले व्यापारी सरदार इकबाल सिंह सोमवार दोपहर को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से 10 लाख रुपए निकाल कर अपनी दुकान जा रहे थे। रास्ते में उन्हाेंने एक लाख रुपये अपने व्यापारी साथी को दिए। इसके बाद बचे हुए नोट एक बैग में रखकर रख कर चल दिए। कुछ ही दूर चलने पर सेंट मेरी स्कूल के पास बाइक पर आए दो लोगों ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी के इंजन से तेल निकल रहा है। इस पर सरदार इकबाल सिंह ने गाड़ी रोकी और वह गाड़ी से निकल कर तेल चेक करने लगे। इस दौरान दोनों बाइक सवार उनकी गाड़ी में रखा नौ लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घुमंतू गैंग पर संदेह
कार से बैग गायब होने पर व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि इस वारदात को मध्य प्रदेश के घुमंतू गैंग ने अंजाम दिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी की कार पर तेल डालता हुआ एक युवक और कार के बराबर में एक बाइक सवार युवक की तस्वीर आई है। इससे जाहिर होता है कि उन्होंने पहले गाड़ी पर तेल डाला और फिर रास्ते में व्यापारी को कार से तेल गिरने का झांसा दिया। इस मामले में एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं, इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है।
Published on:
12 Jun 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
