
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। प्रदेश सरकार द्वारा जहां लोगों को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए ओपन जिम बनाकर जागरूक किया जा रहा है तो वहीं अब जनपद में बाइक इन बिजनौर प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की गई है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर में किसी भी काम के लिए आने वाले व्यक्तियों को शहर में चलने के लिए साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जहां साइकिल चलाकर लोग अपने काम को शहर में निपटा सकते हैं तो वहीं स्वास्थ्य के प्रति यह साइकिल लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस साइकिल प्रोजेक्ट का मंगलवार को डीएम बिजनौर व एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह वह साइकिल हैं जिन्हें कोविड काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में लोग छोड़कर चले गए थे।
बता दें कि 100 की संख्या में साइकिल को चलाया गया है। इन साइकिलों के माध्यम से लोग साइकिल चलाकर शहर में अपने काम को निपटा सकते हैं। साथ ही शहर के भीड़भाड़ इलाकों में साइकिल द्वारा समय से पहुंचा जा सकता है। डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि कोविड-19 के दौरान काफी मजदूर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। प्रदेश सरकार के आदेश पर इन मजदूरों से साइकिल लेकर उनके जाने के लिए व्यवस्था की गई थी। कुछ मजदूरों द्वारा साइकिल वापस ले ली गई थी। जबकि कुछ मजदूरों द्वारा जो दूरदराज के थे उनके कहने पर उनके खातों में साइकिल का मूल्यांकन कर उसका रुपए उनके खातों में भेज दिया गया था।
यह भी देखें: इस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि इनमें से ही कुछ साइकिल यहां पड़ी थीं। जिस पर एसडीएम विक्रमादित्य ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इन साइकिलों को शहर में आम लोगों के चलाने के लिए प्रस्ताव रखा था। इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारते हुए बिजनौर जिले में 100 साइकिल को 10 पॉइंट पर मुहैया कराया गया है। 1 महीने तक लोग इन साइकिलों को फ्री में लेकर चला सकते हैं और उन्हीं प्वाइंटों पर छोड़कर जा सकते हैं। बाद में इन साइकिलों की रखरखाव व मेंटेनेंस के लिए 5 रुपये का मामूली शुल्क लोगों से लिया जाएगा।
Published on:
10 Mar 2021 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
