
बिजनौर। जिले के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में शनिवार को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। दर्जा प्राप्त मंत्री व अध्यक्ष माटी कला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तु स्थिति तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संबंध में अधिकारियों के साथ सभागार में बैठक की, लेकिन बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर माटी कला के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मवीर प्रजापति के जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी लिखित शिकायत करने की बात सामूहिक रूप से की।
इस बात से नाराज हो गये मंत्री
दरअसल माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को बिजनौर पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पहुंचे, तो वहां पर प्रशासनिक अधिकारी का अमला मौजूद नहीं था। इस बात से दर्जा प्राप्त मंत्री नाराज हो गये। वहीं घंटो देरी से पहुंचे एसडीएम बिजनौर व एडीएम प्रशासन को उन्होंने खरी-खोटी सुनाते हुए बिजनौर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की शिकायत विभागीय मंत्री व सचिव सहित मुख्यमंत्री से करने की बात कही। मंत्री ने सामूहिक नाराजगी जताते हुए एसडीएम बृजेश सिंह व एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़ के सामने प्रोटोकॉल को लेकर और अधिकारियों की मौजूदगी ना होने पर उनको जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों की काफी मिन्नत के बाद भी मंत्री जी नहीं माने और लिखित तौर पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कह गये
Published on:
01 Dec 2019 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
