
बिजनौर। जुमे की दिन जामा मस्जिद पर नमाज अता करने से पहले ही मुस्लिमों ने CAA/NRC के विरोध में काले झंडे लगा दिये। इसके साथ ही शहर की सभी दुकानों को बंद कर व्यापारियों ने अपना विरोध जताया। नमाज को देखते हुए शहर के जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर में व जनपद में किसी भी तरह की शांति व्यवस्था ना बिगड़ सके इसको लेकर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में जनपद में पुलिस फोर्स को लगाया गया है।
CAA नागरिकता संशोधन कानून और (NRC) एनआरसी के विरोध में जहां दिल्ली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। तो वही बिजनौर में (NRC) एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों द्वारा बाजार बंद करके विरोध किया जा रहा है। वहीं शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर बिजनौर के जामा मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। उधर बिजनौर की जामा मस्जिद पर काला झंडा लगाकर विरोध किया जा रहा है। एनआरसी के विरोध में गुरुवार को लखनऊ व संभल जिले में उपद्रवियों द्वारा गाडिय़ों को आग के हवाले और पथराव को देखते हुए बिजनौर जनपद भी हाई अलर्ट पर है।
जिले में धारा 144 लगाकर राजनीतिक पार्टी के नेताओं को किसी भी तरह की धरना प्रदर्शन को नहीं करने के लिए प्रशासन द्वारा सचेत किया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति धारा 144 को तोड़ता है तो प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उधर शांति व्यवस्था को लेकर जिले के आला अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
Published on:
20 Dec 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
