
Bijnor News: डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..
Charas smuggling busted in Bijnor: बिजनौर पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मंडावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1.5 किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिसका नंबर UKP15CM0041 है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रतीक मित्तल, निवासी आर्य नगर, मुरादाबाद और ऋषभ कुमार, निवासी श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर चल रहे नशीले पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। थाना मंडावली की पुलिस टीम ने उप-निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
18 May 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
