8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CM Yogi Update: बिजनौर में बोली सीएम योगी-विदुर कुटी से होकर गुजरेगी गंगा की धार, बिजनौर को मिली 435 करोड़ की सौगात

CM Yogi Bijnor visit: आज बिजनौर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 435 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजनौर की विदुर कुटी से गंगा की धार गुजरेगी।

2 min read
Google source verification
CM Yogi Update: बिजनौर में बोली सीएम योगी-विदुर कुटी से होकर गुजरेगी गंगा की धार, बिजनौर को मिली 435 करोड़ की सौगात

बिजनौर में बोली सीएम योगी-विदुर कुटी से होकर गुजरेगी गंगा की धार

CM Yogi Bijnor visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को बिजनौर दौरे पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले नदी किनारे कल्प वृक्ष पौधा लगाया। इसके बाद सीएम योगी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने राजनीति व सरकार की उपलब्धियों पर कोई बात नहीं की। उन्होंने केवल विकास पर ही फोकस रखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुर कुटी में राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज की भूमि का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा बिजनौर में विदुर कुटी से ही गंगा की धारा होकर गुजरेगी। सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर से ही संस्कृत और संस्कृति की धारा फूटेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। कहा कि भगवान कृष्ण भी यहां आए थे और उन्होंने यहां पर सरसों का साग खाया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले में 435 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर विदुर कुटी मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है। सड़क के दोनों और पेड़ में फुलवारी लगाई गई है। वहीं, जनसभा के पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बंद है बिजनौर चांदपुर मार्ग
बिजनौर चांदपुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह से ही बंद है, जबकि छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दिया गया। सिर्फ जनसभा में जाने वाले लोगों के वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई। चांदपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्हेड़ा से निकाला गया और इसी मार्ग से वापसी हुई।

यह भी पढ़ें : UP Weather IMD Alert: यूपी के इन जिलों का तापमान 40 के पार, भयावह खतरनाक श्रेणी में पहुंचा हीट इंडेक्स

पुलिस फोर्स को दिए दिशा निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स को एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनसभा स्थल पर ही शुक्रवार की शाम ब्रीफ किया था। जिन्हें ड्यूटी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि बाहरी जिलों से भी ड्यूटी के लिए पुलिस फोर्स पहुंची है। इसके साथ ही यातायात को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए।