Bijnor News: यूपी के बिजनौर में रंग एकादशी का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। बच्चों और युवाओं ने रंग और गुलाल उड़ाया। जुलूस में ढोल और डीजे की धुन पर लोग नाचते रहे।
Bijnor News Today: बिजनौर जिले में सोमवार को धूमधाम से रंग एकादशी का जलूस निकाला गया। हुरियारों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। जलूस नगर के मुख्य बाजार बजरिया, शिव मूर्ति, ढाली बाजार, नेहरु चौक, फौव्वारा चौक होते हुए शंकर मूर्ति पर सम्पन्न हुआ। रंग जलूस ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ निकाला गया। अनेक स्थानों पर जुलूस का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। जलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
रंग एकादशी जुलूस रंग खेलकर हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। रंग एकादशी के जुलूस में युवाओं और बच्चों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया। रंग के जुलूस में पहले सूखे रंगों गुलाल का जुलूस शुरू हुआ जो अंबेडकर मूर्ति जैन चौराहा परंपरागत मार्गों से होकर निकाला गया। उसके पश्चात गीले रंगों का जुलूस प्रारंभ किया गया। बच्चों और युवाओं ने जमकर गुलाल और रंग उड़ाया । जुलूस में ढोल और डीजे की थाप पर नाचते चल रहे थे। जुलूस के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।