कोरोना टेस्ट के लिए खुलवाई गई हथकड़ी ताे पुलिस काे चकमा देकर फरार हाे गया आरापी, देखें वीडियो
बिजनाैर ( Bijnor) में एक आराेपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हाे गया। पुलिस इस आराेपी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए इसे जेल से अस्पताल ले गई थी। इसी दाैरान आराेपी पुलिसकर्मियों काे चकमा देकर फरार हाे गया।