
घर से चारा लेने निकला था युवक, परिजनों ने ढूंढा तो मिला इस जगह, देखें वीडियो
बिजनौर। जनपद के थाना मंडावर क्षेत्र के गांव सैदपुर बंगर का रहने वाला एक युवक घर से खेत पर चारा लेने निकला था। जब वो काफी देर तक घर नही पहुँचा तो परिजन उसे देखने के लिये खेत पर पहुँचे, तब भी युवक का कुछ भी पता नहीं चला।
बाद में जब गांव के लोगों ने भी युवक की तलाश शुरू की तो युवक का कटा हुआ शव रेलवे की पटरी के पास एक खेत में मिला। शव मिलने के बाद की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि मृतक लोकेश सुबह घर से जानवर के लिये चारा लेना गया था। तभी रेलवे लाइन पार करते समय मृतक को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मृतक पास के ही एक खेत में जा गिरा और दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद से मृतक के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
01 Jun 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
