
Bijnor News Today: बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह ने कहा कि गुलदारों का आतंक अभी भी लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को ग्राम हकीकतपुर बीरचंद में गुलदार के तीन शावक मिले।वन विभाग की टीम ने उन शावकों को खेतों में ही छोड़ दिया। गुलदार लगातार खेतों में घूम रहे हैं। किसानों पर लगातार गुलदारों के हमलें के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग तथा प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गुलदार से कोई जनहानि होती है तब संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने महंगाई के आधार पर गन्ना मूल्य में वृद्धि करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में गन्ना मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल होना चाहिए। बैठक में आवारा पशुओं, जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने, सरचार्ज पर आई छूट को बढ़ाने, विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने की मांग की गई। बैठक का संचालन राहुल चौधरी ने किया। बैठक में राजवीर सिंह, अब्दुल गफ्फार, सुरपाल सिंह, महेश पाल, पुखराज सिंह, मोनू सिंह, राम भजन सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
10 Dec 2023 05:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
