
बिजनौर। बकरीद, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्यौहारों को लेकर बिजनौर एसपी और डीएम की मौजूदगी में थाना कोतवाली पुलिस ने शहर में तमाम जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। बकरीद के अवसर पर कुर्बानी को लेकर डीएम और एसपी ने कई स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही कुर्बानी को लेकर डीएम ने लोगों को जानकारी दी। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर फोन करें।
कुर्बानी देने से वालों को डीएम ने दी ये नसीहत
बकरा ईद को लेकर एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडे ने सदर शहर क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान डीएम और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जहां सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों की चेकिंग की। वही बकरा ईद के त्यौहार को लेकर उन्होंने कुर्बानी देने वाले लोगों से बातचीत की। डीएम ने कुर्बानी को लेकर लोगों से कहा कि खुली जगह पर कुर्बानी ना करें। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने निरीक्षण किया।
त्यौहारों को लेकर बनाया स्पेशल कंट्रोल रूम
डीएम ने बताया कि ईद के साथ ही 15 अगस्त और रक्षाबंधन को लेकर एक पुलिस कंट्रोल बनाया गया है। इस पुलिस कंट्रोल का नंबर हमने आम जनता से साझा किया है। किसी तरह की कोई भी दिक्कत होने पर इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। फोन आने पर पुलिस 2 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान कर सकेगी। त्यौहार को लेकर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी अफवाह या सुरक्षा व्यवस्था को बिगाडऩे के लिए उठाए गए कदम के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Aug 2019 11:22 am

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
