
पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत से बिजनौर में हड़कंप | Image Source - Social Media
Bijnor Double Murder News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर केस सामने आया है। नूरपुर के पुरैना गांव में बुधवार को एक पति-पत्नी की लाशें खेत से बरामद हुईं, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दंपती के गले पर इंजेक्शन जैसे गहरे और रहस्यमयी निशान मिले हैं, जिससे हत्या की वारदात और भी पेचीदा हो गई है।
बुधवार की सुबह की शुरुआत हर आम दिन जैसी ही थी। प्रवेंद्र (35) और उसकी पत्नी गीता (32) ने अपने बच्चों को स्कूल भेजा और फिर रोज की तरह खेत पर घास काटने निकल गए। लेकिन दोपहर तीन बज गए और जब तक दोनों लौटे नहीं तो परिजनों को चिंता होने लगी।
जब घरवाले खेतों की ओर निकले तो उन्हें जो नज़ारा दिखा वो रूह कंपा देने वाला था। धान के खेत में बेल के पेड़ के नीचे प्रवेंद्र की लाश पड़ी थी और कुछ ही दूरी पर, गन्ने के खेत में गीता मृत अवस्था में मिली।
दोनों के शवों की स्थिति चौंकाने वाली थी। गले पर एक जैसे निशान पाए गए जैसे किसी ने इंजेक्शन या धारदार नुकीले उपकरण से वार किया हो। गांववालों और परिवार का कहना है कि शायद गीता की हत्या पहले की गई, और फिर प्रवेंद्र को मारा गया।
हत्या की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश पनपने लगा। ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शवों को उठाने से इनकार कर दिया गया।
करीब तीन घंटे तक पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज सकी। सीओ देशदीपक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांववालों को शांत करने की कोशिश करते रहे। अंततः समझाने-बुझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
पुलिस अधिकारी देशदीपक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण साफ हो सकेगा। फिलहाल हत्या के हर एंगल से जांच की जा रही है चाहे वो पारिवारिक रंजिश हो, संपत्ति विवाद या कोई और व्यक्तिगत दुश्मनी।
परिवार पूरी तरह सदमे में है। एक ही दिन में मां-बाप दोनों की लाश देख चुके बच्चों की हालत बेहद खराब है।
पूरा गांव इस दोहरे हत्याकांड से सकते में है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कौन कर सकता है इतनी निर्मम हत्या? क्या हत्यारे गांव के ही हैं? क्या किसी ने परिवार की जासूसी कर पहले से योजना बनाई थी?
Published on:
31 Jul 2025 08:40 am

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
