
बिजनौर। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री जनता से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं, इसी कड़ी में बिजनौर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी जनता को इस महामारी से बचाने के लिए कई तरीके के प्रयोग कर रहे है। बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी द्वारा इस महामारी से बचने के लिए और लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए फेसबुक पेज के माध्यम से कोरोना फाइट पेज बनाकर जहां पुलिस के आला अधिकारी समय-समय पर इन लोगों से लाइव चर्चा कर रहे हैं। वहीं, समस्या होने पर फेसबुक में आए कमेंट का जवाब भी दे रहे है। इस कोरोना फाइट पेज के माध्यम से अब जनपद की आम जनता लगातार भारी संख्या में जुड़ रही है।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जनता को महामारी के प्रति जागरुक करने के लिए फेसबुक अकाउंट बनाया है। कोरोना फाइट फेसबुक बनाया गया है। इस फेसबुक में एसपी संजीव त्यागी सहित कुल 6 लोगों की टीम इस फेसबुक पेज के माध्यम से जनपद की जनता को लगातार जागरूक करने का काम कर रही हैं। इस टीम में अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार को कोरना फाइटर टीम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी निगरानी में पेज पर आने वाली सभी समस्याओं का जल्द निदान किया जा रहा है। नोडल अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि लोगों को अवेयर करने के लिए यह पेज बनाया गया है। कोरोना फाइट फेसबुक का निर्माण किया गया है। अब तक इस फेसबुक में करीब 1074 फॉलोअर हैं। इस पेज को 11000 लाइक मिल चुके हैं। वहीं, लगातार जनता के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पेज पर अधिकारी शाम 7 से 7:30 के बीच में लोगों को जागरुक करते है। लोगों की परेशानी का संज्ञान लेकर खत्म करने का प्रयास करते है।
Published on:
11 Apr 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
