11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनोर

बिजनौर में भाकियू कार्यकर्ता महापंचायत कार्यक्रम की तैयारी में जुटे, देखें वीडियो

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कबिजनौर. जनपद के आईटीआई कॉलेज में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आरटीआई कॉलेज परिसर में किसानों के महापंचायत को लेकर युवा प्रदेश अध्यक्ष ने निरीक्षण किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

Google source verification

इस महापंचायत रैली को लेकर जहां जिला प्रशासन की निगाहें पूरी तरीके से रैली पर लगी हुई हैं तो वही इस महापंचायत को लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर महापंचायत का जायजा ले रहे हैं। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के दिगंबर सिंह से वार्तालाप की। इस वार्तालाप के दौरान दिगंबर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि किस तरीके से किसान महापंचायत में पहुंचेगें और उनके वॉलिंटियर महापंचायत में पहुंचने वाले लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाएंगे। किसी तरह की व्यवस्था में कोई भी चूक ना हो इसको लेकर वॉलिंटियर्स चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे। इस महापंचायत को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की पीएसी की पांच टुकड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। बिजनौर के आला अधिकारी सहित मुरादाबाद के भी आला अधिकारी इस महापंचायत की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे। कोई भी हिंसक घटना ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा भी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बरेली जोन और मुरादाबाद मंडल के एडिशनल और सीओ मौके पर मौजूद रहेंगे।

बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश