
Viral Fever: तो वहीं बिजनौर में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अफजलगढ़ इलाके में चार दिन से बुखार से पीड़ित 9 वर्षीय मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में मासूम को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है।
डेंगू मलेरिया और बुखार के बढ़ रहे मरीज
दरअसल इन दिनों बिजनौर जिले में बुखार ने कहर बरपा रखा है। जिले भर में डेंगू मलेरिया और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में हर छोटा बड़ा डॉक्टर हो या निजी व सरकारी अस्पताल हर जगह बुखार से पीड़ित मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।
अफजलगढ़ क्षेत्र में स्थित डूडा कॉलोनी के रहने वाले इकरामुद्दीन के 9 वर्षीय बेटे मो. जीशान को चार दिनों से बुखार आ रहा था। परिवार के लोग जिशान को एक निजी अस्पताल से दवाई दिलवा रहे थे। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन जिशान को देर शाम को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही जीशान ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में जिशान को कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है। पड़ोसी भी बच्चे की मौत से सदमें में है। हर किसी की चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
Published on:
02 Oct 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
