scriptFlood In Bijnor: बैराज से छोड़ा 52 हजार क्यूसेक पानी, खेतों में बने बाढ़ के हालात, पशु चारे तक का संकट | Flood situation in Bijnor fields | Patrika News
बिजनोर

Flood In Bijnor: बैराज से छोड़ा 52 हजार क्यूसेक पानी, खेतों में बने बाढ़ के हालात, पशु चारे तक का संकट

Flood In Bijnor: यूपी के बिजनौर बैराज से 52062 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 20 सेमी और बढ़कर 200.20 सेमी पर पहुंच गया। खादर क्षेत्र के खेतों में एक बार फिर से पानी भर गया है।

बिजनोरAug 10, 2024 / 08:04 am

Mohd Danish

Flood situation in Bijnor fields

Flood In Bijnor

Flood In Bijnor: बिजनौर बैराज से 52062 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 20 सेमी और बढ़कर 200.20 सेमी पर पहुंच गया। खादर क्षेत्र के खेतों में एक बार फिर से पानी भर गया है। कई गांवों के नजदीक तक पानी पहुंच गया है। तिगरी गंगा के जलस्तर में आए दिन उतार चढ़ाव आ रहा है। गुरुवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 200 सेमी दर्ज किया गया था। वहीं, इस बीच पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद बिजनौर बैराज से पानी ओवरफ्लो हो गया।
बिजनौर बैराज से 52062 क्यूसेक पानी और तिगरी गंगा में छोड़ दिया गया। जलस्तर 20 सेमी और बढ़कर 200.20 सेमी पर पहुंच गया। फिलहाल गंगा नदी फिर से उफान पर है। ओसीता जगदेपुर, शीशोवाली, ढाको वाली समेत खादर क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में फिर से पानी भर गया है। किसान अपने खेतों तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। पशु चारे तक का संकट खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में 6 दिन स्कूल बंद, डीएम ने इन तारीखों पर छुट्टी के आदेश किए जारी

खादर क्षेत्र के कई गांवों के नजदीक तक पानी पहुंच गया है। ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। उधर, जेई बाढ़ खंड सुभाष कुमार के मुताबिक पहाड़ों पर बारिश होने के चलते जलस्तर बढ़ा है। मौसम के सामान्य रहने पर जलस्तर घटने की संभावना जताई।

Hindi News/ Bijnor / Flood In Bijnor: बैराज से छोड़ा 52 हजार क्यूसेक पानी, खेतों में बने बाढ़ के हालात, पशु चारे तक का संकट

ट्रेंडिंग वीडियो