
Bijnor News: प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से आहत युवती ट्रेन से कटी..
Bijnor News Today: बिजनौर जिले में युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके प्रेमी शमून ने चोरी से उसका वीडियो बना लिया। इससे परेशान होकर उसने जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की मुट्ठी में सुसाइड नोट मिला है। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप प्रेमी और गांव की महिलाओं पर लगाया है।
सुसाइड नोट में लिखा कि शमून ने उसे मिलने बुलाया तो वह चली गई। उसने उसकी वीडियो बना ली। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। सुसाइड नोट में एक अन्य युवक और गांव की दो महिलाओं के नामों का भी जिक्र है। कहा कि ब्लैकमेल करने की वजह से उसने जान दे दी है। उधर आरपीएफ और सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Feb 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
