
कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, 28 मई को मतदान
नोएडा। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं भीषण गर्मी के बाद भी लोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगा रही है कि ईवीएम खराब होने के कारण काफी मतदाता बिना वोट दिए ही अपने घर चले गए। अगर सुबह से शाम पांच बजे तक हुए मतदान के प्रतिशत पर गौर की जाए तो शाम होते-होते वोट प्रतिशत में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जिसके चलते कहा जा रहा है कि शाम ढलते ही वोटर वोट डालने बूथ पर पहुंच रहे हैं।
कैराना लोकसभा का वोट प्रतिशत
कैराना में सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक 31.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा कैराना लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा सीट गंगोह पर 37.5 प्रतिशत, कैराना पर 46 प्रतिशत, शामली पर 42 प्रतिशत, नुकुड़ पर 39 प्रतिशत और थानाभवन विधानसभा सीट पर 40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि दोपहर तीन बजे तक कैराना में 41 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं शाम 5 बजे तक कैराना में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जबकि गंगोह पर 47.1 प्रतिशत, कैराना पर 55 प्रतिशत, शामली पर 45 प्रतिशत, नुकुड़ पर 49.8 प्रतिशत और थानाभवन पर 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
नूरपुर में पांच बजे तक इतने प्रतिशत डले वोट
अगर बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर चल रहे मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक यहां 35.50 प्रतिशत मतदान होने की बात कही गई। जबकि दोपहर तीन बजे तक नूरपुर में 48 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं शाम पांच बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं बिजनौर जिलाधिकारी अटल कुमार राय का कहना है कि 6 बजे तक जितने भी वोटर आएंगे सभी वोट डाल सकेंगे। फिर चाहे इसमें कितना भी समय लग जाए।
ईवीएम खराब होने से मत प्रतिशत हो सकता है प्रभावित
कैराना और नूरपुर में होने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार व चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं। इनका कहना है कि ईवीएम खराब होने के कारण बहुत से मतदाता अपने घर वापिस लौट गए। जिससे मत प्रतिशत पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। सपा और रालोद ने चुनाव आयोग से मांग की कि वोट डालने के समय को बढ़ाया जाए। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि हर किसी को वोट डालने दिया जाएगा। फिर चाहे इसमें रात के 12 ही क्यों न बज जाएं।
Published on:
28 May 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
