
शुगर मिल चालू न होने से गुस्साए किसान गन्ना लेकर पहुंच गए कलेक्ट्रेट और कर दिया ये काम
बिजनौर। जिले में अफसरों द्वारा की जा रही योगी सरकार के शासनादेश की नाफरमानी के खिलाफ आज सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता डीएम कार्यालय में ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना लेकर पहुंचे। शासन का आदेश था कि 25 अक्टूबर तक जिले की सभी चीनी मिलें चल जाएंगी। लेकिन जिले भर की 9 शुगर मिलों में से अभी तक एक भी शुगर मिल नहीं चली है। जिसके विरोध में भाकियू के बैनर तले जिले भर के किसान अपना गन्ना लेकर जिला अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे।
किसानों ने मांग की है कि शुगर मिलों को जल्द चलवाया जाए। वहीं किसानों के इस कदम से जिले भर के अफसरों में हड़कम्प मच गया है। उधर डीएम बिजनौर भी अपने ऑफिस से नदारद रहे। सूबे में सरकार बसपा की रही हो या सपा या वर्तमान में भाजपा की योगी सरकार हो। सभी सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर और उनकी हितैषी होने के लाख दावे क्यों न करती हों। लेकिन सभी सरकारों में किसानों की अनसुनी होती रही है। किसान नेता दिगंबर सिंह का कहना है कि जिले के अफसर सरकार के आदेशों की नाफरमानी कर रहे हैं।
वहीं किसानों का दावा है कि योगी सरकार की ओर से 25 अक्टूबर तक सभी शुगर मिल चलवाने का शासनादेश जारी होने के बाद भी जिले की नौ शुगर मिलों में से एक भी शुगर मिल नहीं चली। जिसके विरोध में जिले भर के सैकड़ों किसान अपनी-अपनी ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गए। किसानों की मांग है कि जब तक शुगर मिल नहीं चल जाती तब तक किसान अपना गन्ना जिले के अफसरों के ऑफिस में ही भरेंगे। उधर किसानों ने अपने बकाया गन्ना भुगतान की भी पुरजोर मांग की है। वहीं किसानो के इस कदम से जिले के अफसरों में हड़कम्प मच गया है।
Published on:
25 Oct 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
