
Cops Suspended: क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम कोतवाल मनीराम को बिजनौर SP नीरज कुमार जादौन ने किया सस्पेंड
Cops Suspended In Bijnor News Today: आपको बता दें कि बिजनौर SP नीरज कुमार जादौन ने तगड़ा एक्शन लेते हुए हल्दौर थाने के कोतवाल मनीराम को सस्पेंड कर दिया है, और विभागीय जांच CO नजीबाबाद को सौंपकर 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। बात यह भी सामने आ रही है कि हल्दौर थाने के कोतवाल मनीराम का काम करने का तरीका बेहद ही साधारण था और वह क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहे। जिसके चलते उनके काम से नाराज होकर SP ने बड़ी कार्रवाई की है।
अब आपको बताते है कि हलदौर थाना क्षेत्र में कितनी वारदाते हुईं, ग्राम टांडा में एक व्यक्ति से मोबाइल छीना गया, ग्राम कुम्हारपुरा में एक व्यक्ति से मोबाइल और नगदी छीनी गई, नवादा नहर पर महिला टीचर से चेन छीनने का प्रयास जैसी वारदातें होने और महिला संबंधी क्राइम में लापरवाही बरतने और इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों और उनके खुलासे में कोई तेजी नहीं दिखाने में निरीक्षक मनीराम को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच CO नजीबाबाद को सौंपते हुए 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
Published on:
23 Sept 2023 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
