30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में फायरिंग को लेकर वकीलों की हड़ताल के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

कोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर वकीलों ने नहीं किया काम दबाव में आई पुलिस ने बढ़ाई कोर्ट की सुरक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor.png

बिजनौर. सीजेएम कोर्ट में पुलिस फायरिंग के मामले में सुरक्षा में चूक को लेकर वकीलों ने बुधवार को हड़ताल रखी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बिजनौर में मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में जज की मौजूदगी में तीन लोगों द्वारा बदमाश शाहनवाज अंसारी पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद कोर्ट में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। हमले के दौरान कोर्ट में सुनवाई कर रहे जज योगेश कुमार ने कुर्सी के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई थी। इसी अफरातफरी में दिल्ली पुलिस के गिरफ्त से शाहनवाज अंसारी का साथी जब्बार भागने में सफल हो गया था, जबकि गोली मारने वाले तीन लोगों ने वही पर सरेंडर कर दिया था।

कोर्ट में हुई फायरिंग के विरोध में वकीलों ने बुधवार को हड़ताल रखी और कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की मांग की। इस घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार बबली ने बताया कि इस घटना को लेकर बुधवार को सभी वकील जजी परिसर में हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पूरे दिन ही परिसर में हड़ताल रखी गई है।