7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor News: पकड़ा गया आदमखोर गुलदार, 25 लोगों को बना चुका अपना निवाला, शिकार की तलाश में आ फंसा

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में गुलदार का आतंक अब खत्म हो गया। वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। शिकार की तलाश में आए गुलदार को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में देर रात पकड़ लिया गया। लोगों ने राहत की सांस ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Man-eater Guldar caught in Bijnor

Bijnor News: पकड़ा गया आदमखोर गुलदार।

Bijnor News In Hindi: बिजनौर के अफजलगढ़ के भिक्का वाला इलाके में शिकार की तलाश में आए गुलदार को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में देर रात पकड़ लिया गया। गुलदार की दहाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची और स्थिति को संभाल लिया।

आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद

बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला में पिछले कई दिनों से गुलदार के आतंक ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रखा था। लेकिन वन विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें:युवती को लेकर फरार हुआ गैर समुदाय का युवक, लड़की के घरवालों ने की तोड़फोड़, गांव में पीएसी तैनात

25 लोगों को बना चुका अपना निवाला

गुलदार के खौफ की हालत यह है कि किसानों ने अपने खेतों पर जाना छोड़ दिया है। बच्चे भी स्कूल जाते हुए डर रहे हैं और वन विभाग भी लोगों को शाम के समय अपने घरों से बाहर न निकलने का सुझाव दे रहे हैं। मार्च महीने में गुलदार ने 2, अप्रैल में 4 और जून में 2, जुलाई में 3, अगस्त में 3, और सितम्बर में दस लोगो को मार डाला, इस तरह गुलदार अब तक जिले में 25 लोगों की जान ले चुका है और लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है।