
Bijnor News: पकड़ा गया आदमखोर गुलदार।
Bijnor News In Hindi: बिजनौर के अफजलगढ़ के भिक्का वाला इलाके में शिकार की तलाश में आए गुलदार को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में देर रात पकड़ लिया गया। गुलदार की दहाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची और स्थिति को संभाल लिया।
बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला में पिछले कई दिनों से गुलदार के आतंक ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रखा था। लेकिन वन विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया।
गुलदार के खौफ की हालत यह है कि किसानों ने अपने खेतों पर जाना छोड़ दिया है। बच्चे भी स्कूल जाते हुए डर रहे हैं और वन विभाग भी लोगों को शाम के समय अपने घरों से बाहर न निकलने का सुझाव दे रहे हैं। मार्च महीने में गुलदार ने 2, अप्रैल में 4 और जून में 2, जुलाई में 3, अगस्त में 3, और सितम्बर में दस लोगो को मार डाला, इस तरह गुलदार अब तक जिले में 25 लोगों की जान ले चुका है और लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है।
Published on:
03 Oct 2024 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
