बिजनोर

Bijnor News: कार सवार युवक ने दो छात्रों को पीटा, सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में थार सवार एक युवक ने दो छात्रों की डंडे से सरेआम पिटाई कर दी। घटना का 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
Bijnor News: कार सवार युवक ने दो छात्रों को पीटा..

Man in car beat up two students in bijnor: बिजनौर के शास्त्री चौक पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक थार कार सवार युवक ने दो छात्रों की सरेआम पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें

Rahul Gandhi MP MLA Court: लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद कोर्ट में पेशी-सेना पर बयान को लेकर दर्ज है मानहानि केस

पहले हाथ से, फिर डंडे से पीटा

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पहले छात्रों से हाथापाई करता है और फिर डंडा निकालकर उन्हें बेरहमी से पीटता है। छात्रों की चीख-पुकार के बावजूद किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।

भीड़ बनी रही मूकदर्शक

करीब 59 सेकंड के इस वीडियो में शास्त्री चौक पर भारी भीड़ मौजूद दिखाई दे रही है, लेकिन किसी ने भी मारपीट रोकने का प्रयास नहीं किया। मौके पर एक राहगीर ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया।

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

शहर कोतवाली प्रभारी उदयप्रताप के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने बताया कि शास्त्री चौक पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित ड्यूटी रहती है, लेकिन उनके सामने यह घटना नहीं हुई।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मारपीट की असली वजह क्या थी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना हो सकता है।

कार्रवाई की तैयारी

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। मामले में कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर