
नूरपुर के बाद कैराना में भी भाजपा की हार तय, योगी और मोदी के लिए 2019 का सफर होगा मुश्किल भरा
बिजनौर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम आने के बाद सपा-रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। उधर, कैराना में भी भाजपा का हारना लगभग तय है। भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह ने अंतिम परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमूल हसन को जीत की बधाई दे दी। वहीं जीतने पर गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि यह गठबंधन की जीत है और 2019 में यही गठबंधन भाजपा को धूल चटा देगा। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि कहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है।
अवनी सिंह ने इस पर कहा कि गठबंधन को लेकर हार हुई है। भाजपा के सभी लोगों ने मुझे जी जान से इस चुनाव लड़ाया है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं। मैंने सपा और गठबंधन के प्रत्याशी को जीत की बधाई दे दी है। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने जीतने के बाद कहा कि यह गठबंधन 2019 में भाजपा को धूल चटा देगा। कई ईवीएम खराब होने के बाद भी मेरी जीत हुई है।
नूरपुर में कुल 25 चरण में मतगणना हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को 6678 वोट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद सपा-रालोद समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि इस उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने भी जनसभा को संबोधित किया था। वहीं कई जनपदों के भाजपा नेता व विधायक गांव-गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे। जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन कोई जनसभा नहीं की।
ये हैं सपा-रालोद प्रत्याशी की जीत के कारण
1-सपा प्रत्याशी की जीत का सबसे बड़ा कारण गठबंधन
2-दलित वोट सपा प्रत्याशी को मिलना
3-नूरपुर क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा होना
4-वोटिंग परसेंटेज बढ़ना
5-रमजान में भी मुस्लिम मतदाताओं का घर से निकलना
6-हिन्दू मतदाताओं का घर से कम निकलना
7-भाजपा में गुटबाज़ी का भी मिला फायदा
8-दलित वोट के साथ-साथ अन्य वोटरों का भी मिला समर्थन
9-मृतक भाजपा विधायक के काम को लेकर मतदाताओं में थी नाराज़गी
10-सपा प्रत्याशी को रालोद से गठबंधन से मिला जाट समुदाय का वोट
Updated on:
31 May 2018 11:40 pm
Published on:
31 May 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
