19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राहुल गांधी’ को मिली 2 हजार रुपये की पहली किस्त, जानिए क्यों

सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को दिया जा रहा है अनुदान योजना के तहत जिले में पहली किस्त देने के लिए करीब तीन लाख 38 हजार किसानों की जा रही जांच

2 min read
Google source verification
cheque

राहुल गांधी को मिली 2 हजार रुपये की पहली किस्त, जानिए क्यों

बिजनौर. सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। शासन की तरफ से योजना के तहत किसानों के खाते में रुपये भेजने भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना की पात्र सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। हालांकि पात्र सूची में राहुल गांधी का नाम आने के बाद बिजनौर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। जांच के बाद राहुल गांधी के खाते में दो हजार की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई।

यह भी पढ़ें: गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले में पहली किस्त देने के लिए करीब तीन लाख 38 हजार किसानों की जांच की जा रही है। उधर, दो हजार रुपये की पहली किस्त जिले के करीब 63 किसानों के खाते में भेज दी गई है। साथ ही अन्य पात्र किसानों को पहली किस्त देने के लिए प्रशासन की तरफ से जांच की जा रही है। लाभांवित सूची में राहुल गांधी का नाम सामने आने पर खलबली मच गई है।

लखनऊ तक के अधिकारियों में भी खलबली मच गई। आनन-फानन में जांच कराई गई। जांच में सामने आया है कि लाभांवित सूची में चांदपुर तहसील के बास्टा क्षेत्र के गांव भगौड़ा निवासी किसान राहुल गांधी का नाम है। तहसील व जिला स्तर पर पात्र होने के बाद में किसान राहुल गांधी का नाम भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, राहुल गांधी कर नाम सामने आने पर दोबारा जांच कराई गई। तहसील अधिकारियों की तरफ से खतौनी, बैंक अकाउंट व अन्य डॉक्यूमेंट्स चेक कराए गए थे। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि किसान राहुल गांधी पुत्र काशी जांच में पात्र पाया गया। जिसके बाद में उन्हें योजना का लाभ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान यात्रियों को मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग