22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिजनौर डिपो से बढ़ाए जाएंगे रोडवेज बसों के फेरे

Bijnor News: दिवाली और अन्य त्योहारों की वजह से लोगों का अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते अब रोडवेज बसों में भीड़भाड़ रहेगी। यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी रूटों पर 10 नवंबर से बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Roadways bus trips will be increased for passengers on Diwali

Roadways Bus News: आपको बतादें कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इन त्योहारों पर रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। जिसके चलते सभी रूटों पर रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। जिन रूटों पर यात्रियों की अधिकता रहती है, वहां बसों के फेरे दोगुने करने की तैयारी है।

बिजनौर डिपो से 107 बसों का संचालन किया जाता है। दिल्ली रूट से बिजनौर आने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ रहती है। इसके अलावा नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, हरिद्वार, चंदक, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर आदि मार्गों पर भी दिवाली पर अधिक यात्री रहेंगे।

यह भी पढ़ें:आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को राहत नहीं, सेशन पूरा करने की अर्जी खारिज

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार बिजनौर डिपो की सभी बसें दिवाली पर अपने-अपने रूटों पर संचालित होंगी। दिवाली से पहले ही सभी बसों की कमियों को दूर कर लिया गया है। चालक-परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बस में थोड़ी सी दिक्कत होने पर तुरंत ठीक कराई जाए।