Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Winter Vacation 2025: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश

School Winter Vacation 2025: यूपी के बिजनौर में कड़ाके की ठंड से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 4 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
school winter vacation 2025 1 to 8 in Bijnor will remain closed on January 4

School Winter Vacation 2025: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल..

School Winter Vacation 2025: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में ठंड, शीतलहर, घने कोहरे के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में बिजनौर के डीएम अंकित अग्रवाल ने भी जिले में स्कूलों को 4 जनवरी को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

4 जनवरी तक शीत अवकाश घोषित

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड, शीतलहर, घने कोहरे के चलते जिले के सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) में 4 जनवरी तक शीत अवकाश घोषित किया जाता है।

प्राइमरी स्कूल 15 दिन के लिए बंद

कड़ाके की ठंड और कोहरे के मद्देनजर यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और अमरोहा, आगरा, संभल समेत कई जिलों में पहले ही कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सभी प्राइमरी स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। ये विंटर वेकेशन है जो हर साल छात्रों को मिलता है।