13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब छात्रों को IAS-PCS बनाने के लिए इस अधिकारी ने शुरू की ऐसी मुहिम कि सभी कर रहे तारीफ, देखें वीडियो

पंकज के मुताबिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं।

less than 1 minute read
Google source verification
sdm coaching

गरीब लोगों को IAS-PCS बनाने के लिए इस अधिकारी ने शुरू की ऐसी मुहिम कि सभी कर रहे तारीफ

बिजनौर। आईएएस-आईपीएस बनने का सपना संजोए गरीब तबके के लोगों के लिए बिजनौर जिले की नजीबाबाद तहसील के एसडीएम पंकज कुमार वर्मा ने निशुल्क कोचिंग देना शुरू किया। पंकज वर्मा खुद पीसीएस अधिकारी हैं। साल 2013 में पीसीएस परीक्षा पास करके कई जिलों में सेवा देने के बाद अब पंकज बिजनौर के नजीबाबाद में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। भाग-दौड़ की नौकरी करने के बावजूद पंकज एक ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं, जिससे गरीब तबके के लोगों को आईएएस और पीसीएस परीक्षा की मुफ्त में रोजाना घंटो कोचिंग मिल रही है।

यह भी पढ़ें-अंडर-19 एशिया कप: भारत ने जीता खिताब, यूपी का यह गेंदबाज बना मैन आॅफ दा मैच

पंकज के मुताबिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं। पैसा न होने की वजह से पीसीएस में देरी से सेलेक्शन हुआ। पंकज की इसी मुहीम की वजह से वो अब सौ से ज़्यादा गरीब छात्र/छात्रओं को घंटों कोचिंग करा रहे हैं। ताकि वो सफल होकर प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज की सेवा कर सकें।

यह भी पढ़ें-बैल की मौत पर हवन यज्ञ कर किया अंतिम संस्कार और फिर इस अंदाज में मनाई तेरहवीं

यह भी देखें-किसानों ने इस तरह शुरू किया बीजेपी नेताओं का विरोध

रोजाना तीन घंटे तक चलने वाली इस आईएएस और पीसीएस परीक्षा की कोचिंग क्लास में सौ से ज्यादा गरीब तबके के छात्र-छात्राएं मुफ्त में कोचिंग कर रहे हैं। गरीब होने के नाते कोचिंग करने में लाखों रूपये का खर्चा आने की वजह से ये लोग कोचिंग नहीं कर पाते थे। राजकुमार, रोहित, मुद्रिका जैसे छात्रों का कहना है कि जब से ये एसडीएम आए हैं। उनके सहयोग से उन्हें मुफ्त में कोचिंग करने का मौका मिला है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग