
Bijnor News: कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भरकर उनकी 5 प्रमुख मांग जानने की कोशिश करेगी। लखनऊ में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस से इस अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा की 9 अक्टूबर को कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक सभी जिलों में दलित गौरव संवाद होगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रदेश कार्यालय से इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले की विधानसभाओं के दस दलित बाहुल्य गांवों में दलित चौपाल की जाएगी। जिला, ब्लॉक व नगर स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भी भराएंगे। इसके अलावा दलित गौरव संवाद कर उनके अधिकारों एवं जरूरतों पर चर्चा होगी।
सचिव ने बताया कि दलित समाज के चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि जैसे गणमान्य के भी मांग पत्र भरवाकर पांच प्रमुख मांग जानने की कोशिश की जाएगी। दलित समाज के इन्हीं गणमान्य लोगों को लोकसभा चुनाव की कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। इससे दलितों के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
Published on:
13 Oct 2023 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
