11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सीरियल एक्टर के गोली चलाने के मामले में एसओ, दारोगा और सिपाही निलंबित, 1 ही परिवार के 4 लोगों पर बरसाई थी गोली

बिजनौर में टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने पेड़ काटने के विवाद में 1 परिवार के 4 लोगों पर फायरिंग कर दी। इस मामले में अब एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ, एसओ और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
police so inspector and constable suspended in case of tv actor bhupendra singh

टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह के गोली चलाने मामले में एसपी ने एसओ, चौकी इंचार्ज समेत 3 लोगों को संस्पेंड कर दिया है।

यूपी के बिजनौर जिले में पेड़ काटने के विवाद में टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने 4 लोगों पर गोली चलाने के मामले में अब पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। बिजनौर एसपी ने लापरवाही बरतने पर बढ़ापुर एसओ, हल्का इंचार्ज और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआ खेड़ा खदरी गांव में हुई थी।

दरअसल, चार दिन पहले टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने पेड़ काटने के विवाद में एक परिवार के चार लोगों पर गोलियां बरसा दी थी। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि पिता, मां और एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं, अब मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बढ़ापुर एसओ सुमित राठी, हल्का इंचार्ज यासीन व बीट कांस्टेबल कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया।

यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
यूपी के बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआ खेड़ा खदरी गांव में टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह के खेत से ही सटा हुआ गुरदीप सिंह का भी खेत है। खेत के मेड़ के बीच खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को भूपेंद्र ने खेत की हरबंदी करने के लिए पिलर लगवाए थे। रविवार दोपहर भूपेंद्र खेत की बंदी करने के लिए ही मेड़ पर मौजूद यूकेलिप्टिस के पेड़ कटवा रहा था। इसकी जानकारी होते ही गुरदीप अपने बेटे दोनों बेटे गोविंद, अमरीक और पत्नी मीराबाई के साथ खेत पर पहुंच गया और पेड़ काटने का विरोध किया। इसके बाद मामला बढ़ गया और भूपेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी।

यह भी पढ़ें: करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध प्रदर्शन, स्थानीय लोगों और पुलिस में हुई जमकर नोकझोंक


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग