
Bijnor News Today: ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। जिससे सड़क अगले दिन ही उखड़नी शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाने की शिकायत लखनऊ करने का विचार किया।
तीन सौ मीटर सड़क बनी थी
किरतपुर ब्लॉक के ग्राम खटाई में शनिवार को लईक अहमद की चक्की से नहर के पुल तक तारकोल से लगभग 300 मीटर सड़क बनाई गई थी। उक्त सड़क जिला परिषद बिजनौर द्वारा बनवाई गई है। रविवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल जा रहे थे। तो उन्हे सड़क कई स्थान उखड़ी हुई मिली। एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने से ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने घटिया सामग्री लगाने और मानक के अनुसार सड़क नही बनने पर हंगामा किया।
डीएम से की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण में की गई अनियमितता की जांच कराकर आरोपित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उक्त सड़क को दोबारा मानक के अनुसार सामग्री लगवाकर निर्माण कराने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य फुरकान अहमद एडवोकेट ने बताया कि सड़क निर्माण की जांच कराई जाएगी। कोई कमी पाए जाने पर मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने जेई को सड़क की जांच करने को कह दिया है।
Published on:
20 Nov 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
