17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 12 घंटे में ही उखड़ गई सड़क, ग्रामीणों ने लगाए घटिया निर्माण सामग्री लगाने के आरोप

Bijnor News: बिजनौर जिले के ग्राम खटाई में जिला परिषद से बनी सड़क मात्र 12 घंटे बाद ही उखड़ने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
The road in Bijnor was washed away within 12 hours

Bijnor News Today: ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। जिससे सड़क अगले दिन ही उखड़नी शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाने की शिकायत लखनऊ करने का विचार किया।

तीन सौ मीटर सड़क बनी थी
किरतपुर ब्लॉक के ग्राम खटाई में शनिवार को लईक अहमद की चक्की से नहर के पुल तक तारकोल से लगभग 300 मीटर सड़क बनाई गई थी। उक्त सड़क जिला परिषद बिजनौर द्वारा बनवाई गई है। रविवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल जा रहे थे। तो उन्हे सड़क कई स्थान उखड़ी हुई मिली। एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने से ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने घटिया सामग्री लगाने और मानक के अनुसार सड़क नही बनने पर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन में हुआ फाल्ट, पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई राख

डीएम से की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण में की गई अनियमितता की जांच कराकर आरोपित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उक्त सड़क को दोबारा मानक के अनुसार सामग्री लगवाकर निर्माण कराने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य फुरकान अहमद एडवोकेट ने बताया कि सड़क निर्माण की जांच कराई जाएगी। कोई कमी पाए जाने पर मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने जेई को सड़क की जांच करने को कह दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग