31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा दशहरा के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, देखें तस्वीरें

श्रद्धालुओं ने दीपदान कर गंगा में स्नान किया।

2 min read
Google source verification
Ganga Dussera

मुख्य गंगा स्नान को देखते हुए हज़ारों श्रद्धालुओं ने शनिवार को दीपदान कर गंगा में डुबकी लगाई और माँ गंगा से स्नान के दौरान अपने परिवार के कुशल मंगल की मन्नत मांगी। उधर गंगा में पानी कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दूर जाकर गंगा में स्नान करना पड़ा।

Ganga Dussera

गंगा स्नान की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिजनौर से मेरठ, दिल्ली जाने वाले सभी बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर रखा था। ये सभी बड़े वाहन बिजनौर से चांदपुर, हापुड़, मेरठ और दिल्ली की ओर भेजे गए, जबकि छोटे वाहनों को बैराज रोड पर जाने से नहीं रोका गया है।

Ganga Dussera

बिजनौर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान भीड़ को देखते हुए लोकल पुलिस के साथ ही पीएसी की भी व्यवस्था पहले से की गई है।

Ganga Dussera

गंगा के तट पर महिलाओं की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी सहित पुरुष पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है।

Ganga Dussera

बैराज पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बैराज चौकी भी बनाई है। पुलिस के अधिकारियों सहित सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।