बिजनोर

बिजनौर में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, ड्रोन से होगी निगरानी – Bijnor News

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में होली त्योहार की सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने रविवार को स्थानीय पुलिस बल के साथ विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने कस्बा नजीबाबाद के मुख्य मार्गों का जायजा लिया। बाजारों, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
Bijnor News: बिजनौर में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम..

Bijnor News Today: अबकी बार रमजान के दूसरे जुमे के दिन होली का रंग खेला जाएगा। ऐसे में पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। डीआईजी ने शनिवार को बिजनौर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया रंग की आड़ में शांति व्यवस्था में खलल न पड़ जाए, ऐसे में जिले को 21 सेक्टर में बांट दिया गया है।

बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुनीराज जी

मुरादाबाद डीआईजी मुनीराज जी बिजनौर पहुंचे और पुलिस अफसरों के संग व्यवस्थाओं पर मंथन किया। उन्होंने अब तक तैयार किए रोडमैप का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि जिले को तीन सुपर जोन, छह जोन, 21 सेक्टर और 146 सब सेक्टर में बांट दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी ने दिए सुरक्षा के दिशा-निर्देश

क्षेत्राधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को होली के दौरान सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी नजीबाबाद जय भगवान भी मौजूद रहे। पुलिस का मुख्य उद्देश्य होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराना है।

Also Read
View All

अगली खबर