30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पुलिसवाले ने दिखाई ऐसी बहादुरी कि अब सोशल मीडिया पर हो रहे फेमस

यूपी पुलिस ने भी ट्वीट कर राजीव त्यागी के सरहानीय कार्य की तारीफ की है।

2 min read
Google source verification
rajeev tyagi

इस पुलिसवाले ने दिखाई ऐसी बहादुरी कि अब सोशल मीडिया पर हो रहे फेमस

बिजनौर। यूपी पुलिस और उसकी छवि को लेकर समाज मे भले ही तरह-तरह की बात होती हैं। लेकिन जनपद बिजनौर के मंडावली थानाध्यक्ष ने अपने कर्तव्य और बहादुरी का परिचय देते हुए बस में सवार यात्रियों की न केवल जान बचाई बल्कि एक बड़ा हादसा होने से भी बचा लिया। इससे पहले भी राजीव त्यागी अपने कामों को लेकर चर्चा में आते रहे हैं। एसओ के इस सराहनीय कार्य को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा भी है।

यह भी पढ़ें : जुमे की नमाज के बाद सुनाया गया यूपी पुलिस के इस सीओ के टुकड़े-टुकड़े करने का फरमान, लखनऊ तक मचा हड़कंप

दरअसल, जनपद के मंडावली थानाध्यक्ष अपने काम और बहादुरी को लेकर जनपद के सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आपको बता दें कि बुधवार की रात मंडावली थाना क्षेत्र की सड़क से हरिद्वार से नजीबाबाद बस डिपो की बस वापस लौट रही थी। इस दौरान एसओ को पता चला कि सड़क पर हाई टेंशन की लाइन टूटकर गिर पड़ी है।

यह भी पढ़ें : अब इस जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया ईनामी बदमाश को गिरफ्तार

एसओ तुरंत अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो सामने से आती सरकारी बस को वह देखकर उसके सामने कूद गए और बस को रुकवा दिया। जिससे बस लाइन की चपेट में आने से बच गई और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। इस बाद एसओ ने बिजली विभाग के लोगों को सूचना दिलवाकर बिजली को कटवाकर तारों को रोड से हटवाने का काम किया।

यह भी पढ़ें : युवती के ऊपर से धड़धड़ाती गुजर गई एक्सप्रेस ट्रेन, लेकिन इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले- भगवान का करिश्मा

इस बहादुरी को लेकर अब ये एसओ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बहादुरी को लेकर एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओ ने अपने दायित्व और काम का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई है। जो एक सराहनीय कार्य है।