
बिजनौर। राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को बिजनौर (Bijnor) से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज AC बस का शुभारंभ किया। जिले को सौगात देते हुए कटारिया ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए, सरकार की कई योजानओं की जानकारी दी। इसके साथ ही अपनी सरकार के काम गिनाये। साथ ही कहा कि जल्द ही बिजनौर जिले में (Medical Collage) मेडिकल कॉलेज खुलेगा। छात्रों को मेरठ नहीं जाना पड़ेगा।
देश आजाद होने के 72 साल बाद भी नहीं थी एसी बसें
बस का शुभारंभ कर राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया उन्होंने लोागें को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद देश मे बड़ा परिवर्तन देखा गया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी बिजनौर से दिल्ली के लिए कोई भीAC बस नहीं थी। इसलिए यह बस बिजनौर वासियो के लिए सौगात है।
सरकार जल्द खाेलेगी मेडिकल काॅलेज
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने डीएल ओर आरसी को ऑनलाइन किया है। आगे और भी कार्य ऑनलाइन किये जाएंगे। यह तो सिर्फ झांकी है पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं पर बोलते हुए कहा कि सरकार यूपी में 17 मेडिकल कॉलेज खोलने वाली है। उनमें से मेरे जिले बिजनौर में भी एक मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। जिससे लोगों को मेरठ दिल्ली जाना नही पड़ेगा।
Published on:
07 Oct 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
