5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से कर रहे थे छेड़छा़ड़, ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर कर दी धुनाई

Highlights युवती से छेड़छाड़ करना युवकों को पड़ा भारी ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर युवकों की पिटाई की मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़ाया

less than 1 minute read
Google source verification
bij0.jpg

बिजनौर। एक युवति से छेड़छा़ड़ करना युवकों को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद ही आरोपियों को सजा देने लगे। दरअसल छेड़छाड़ कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। इस बीच लोगों ने पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक एक युवती गांव के बाहर खेत में काम कर रही थी, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और महिला के साथ बदसलूकी और छेड़छा़ड़ शुरू कर दी। लेकिन तभी वहां उसके परिजन पहुंच गए और युवकों को पकड़ लिया। इस बीच एक युवक वहां से भाग निकला। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले भी वो युवती को छेड़ रहे थे। इतना ही नहीं कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। लेकिन उस वक्त भी परिजनों ने उसे देख लिया। तभी से उन्हें युवकों पर शक था और इस बार युवकों को पकड़ लिया और गांव ले गए।

इस दौरान अफवाह उड़ गई कि दोनों बच्चा चोर हैं। फिर क्या था दोनों युवकों को एक पेड़ से बांध दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा ने बच्चा चोर के शक में दोनों युवकों को जमकर पीटा। बाद में पता चला कि वह छेड़छाड़ कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाया। पीड़िता ने शहर कोतावाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरसी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।