19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बिजनौर में पानी के तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, खौफ में दिखे यात्री; IMD ने अगले 3 घंटे का जारी किया अलर्ट

UP Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश के बाद नदियों में आई बाढ़ लोगों के लिए कहर बन चुकी है। शनिवार को बिजनौर में कोटावाली नदी के पानी में एक रोडवेज बस फंस गई। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे तक यूपी के 20 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Changed Heavy Rainfall Alert in UP

Weather Latest Update

UP Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश के बाद नदियों में आई बाढ़ लोगों के लिए कहर बन चुकी है। शनिवार को बिजनौर में कोटावाली नदी के पानी में एक रोडवेज बस फंस गई। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे तक यूपी के 20 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिजनौर में तेज बहाव के चलते फंसी रोडवेज बस
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को कोटावाली नदी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की एक बस फंस गई। इसमें बैठे यात्रियों में पानी का तेज बहाव देखकर दहशत फैल गई। इसकी सूचना पर एक्टिव हुए जिला प्रशासन ने आनन-फानन बचाव और राहत अभियान चलाया। हालांकि खबर लिखे जाने तक बस पानी में फंसी थी।

फिर बढ़ेगा तापमान, सितम ढाएगी गर्मी
इसके बाद अगले कुछ दिनों में तापमान फिर बढ़ने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में मानसून ट्रफ के दक्षिण हिस्से की ओर शिफ्ट हो जाने से बारिश में ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और महज 5 मिमी. बरसात के अलावा पूरे प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई। हालांकि अब 2 दिनों तक फिर बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले कुछ दिन पूरे प्रदेश में शुष्क हालात रहेंगे और तापमान बढ़ने का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, बलिया, देवरिया, अंबेडकरनगर, कन्नौज, जालौन, बस्ती, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा और इसके आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग