scriptBijnor Crime: बलात्कार मामले में बसपा नेता समेत 4 पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला? | Who is local BSP leader of Bijnor against whom rape case has been registered | Patrika News
बिजनोर

Bijnor Crime: बलात्कार मामले में बसपा नेता समेत 4 पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर में एक स्थानीय बसपा के नेता और डॉक्टर सहित चार लोगों पर एक 32 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया है। डॉक्टर शकील अहमद पर घटना को रिकॉर्ड करने का आरोप है। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये “निराधार” है और महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई।

बिजनोरSep 13, 2024 / 05:47 pm

Mohd Danish

crime new, UP news, latest Hindi news, UP encounter, CM Yogi, BJP
Bijnor Crime News: बिजनौर जिले में पुलिस ने एक महिला द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता के अस्पताल में नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं बसपा नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई थी। बसपा नेता खुद भी एक चिकित्सक हैं और उनपर घटना का वीडियो बनाने का आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि कि 32 वर्षीय महिला ने नौ सितंबर को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चार महीने पहले बीमार होने पर गांव में ही रहने वाला वसीलुद्दीन उसे चांदपुर में बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया था। महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी।
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया और डॉ. शकील ने उसका वीडियो बनाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से घटना की शिकायत की तो उसने उसे गालियां दीं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वसीलुद्दीन, अजीम, डॉ. शकील समेत तथा नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शकील हाशमी, चांदपुर विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। चांदपुर से बसपा के टिकट पर वर्ष 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव में असफल रहे हाशमी ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा, ‘‘मैं उस महिला को नहीं जानता और वह कभी मेरे क्लिनिक में नहीं आई। हमारे पास मरीजों का रिकॉर्ड है। यह मामला झूठा है। इस मामले में राजनीतिक संबंध हो सकता है।”

Hindi News / Bijnor / Bijnor Crime: बलात्कार मामले में बसपा नेता समेत 4 पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो