13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमाज पढ़ने जा रहा था युवक, लेकिन हो गई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, युवक की मौत नमाज़ पढ़ने जा रहा था दूसरे गांव आक्रोशित लोगों ने शव रख कर किया जाम

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor

नमाज पढ़ने जा रहा था युवक, लेकिन हो गई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

बिजनौर। रमजान के पाक माह में नमाज़ पढ़ने जा रहे एक युवक को ईंट से भरे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। दरअसल बिजनौर के गांव मुससेपुर निवासी युवक मोहम्मद कासिम अपने गांव से नमाज़ पढ़ने के लिए गांव हुसैनपुर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ईंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बिजनौर हरिद्वार हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं 26 वर्षिय युवक की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे पर सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने शराब पी रखी थी तभी ये हादसा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग