5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य महाप्रज्ञ की 105वीं जयंती पर जारी होगा 100 रुपए का सिक्का, वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

तेरापंथ धर्म संघ के 10वें अधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ की 105वीं जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
100 rupee coin will be issued

Photo- Patrika Network

बीकानेर। तेरापंथ धर्म संघ के 10वें अधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ की 105वीं जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। तेरापंथ धर्म संघ से जुड़े सिक्कों का संग्रहण और अध्ययन करने वाले सुधीर लुणावत ने बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ पर जारी होने वाले सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा, जो कि शुद्ध चांदी से बना होगा। इसकी गोलाई 44 मिलीमीटर होगी।

सिक्के का निर्माण भारत सरकार की मुंबई टकसाल की ओर से किया गया है। सुधीर के अनुसार, सिक्के का अनावरण 28 जुलाई को होना संभावित है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट अधिसूचना 24 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। इस सिक्के के एक तरफ मध्य भाग में आचार्य महाप्रज्ञ का फोटो होगा, जिसकी ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में आचार्य महाप्रज्ञ की 105वीं जयंती लिखा होगा।

आचार्य महाप्रज्ञ के फोटो के दाएं और बाएं उनका जीवनकाल क्रमश: 1920 तथा 2010 लिखा होगा तथा चित्र के ठीक नीचे सिक्का जारी होने वाला वर्ष 2025 लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 100 लिखा होगा, जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत और इंडिया लिखा होगा।