17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1047 पद, अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 10%, जारी एक भी नहीं

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है। इस बार आवेदन पत्र के साथ निकायों में सफाई कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य किया हुआ है। अनुभव प्रमाण पत्र संवेदक फर्म की ओर से जारी किए जा रहे है, जिनकी जांच और प्रति हस्ताक्षर का जिम्मा नगरीय निकायों का है। नगर निगम की ओर से अब तक एक भी अनुभव प्रमाण पत्र को जारी नहीं किया गया है, जबकि सौ से अ​धिक आवेदन पत्र निगम को प्राप्त हो चुके है

2 min read
Google source verification

बीकानेर. नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अनिवार्य किया गया अनुभव प्रमाण पत्र भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की राह को मुश्किल बनाए हुए है। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया सुस्त है। जबकि नगर निगम की ओर से अब तक एक भी अनुभव प्रमाण पत्र को प्रति हस्ताक्षर कर जारी नहीं किया गया है। अनुभव प्रमाण पत्र के लिए निगम को सौ से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। जिले की तीनों नगर पालिकाओं की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का आंकड़ा निगम से कहीं बेहतर है।

जांच के लिए गठित है कमेटी

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए संवेदकों की ओर से जो अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, उनकी जांच के लिए निगम में एक कमेटी का भी गठन हो रखा है। इस कमेटी को प्राप्त होने वाले अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच निगम दस्तावेजों के अनुसार करनी है। इसके बाद अनुभव प्रमाण पत्र जारी होगा। चार सदस्य जांच कमेटी में निगम स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, प्रभारी स्थापना स्वच्छता और कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।

पालिकाएं प्रमाण पत्र जारी करने में आगे

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए नगर पालिका नोखा की ओर से 18, देशनोक की ओर से 05 और श्रीडूंगरगढ़ की ओर से 24 अनुभव प्रमाण प्रति हस्ताक्षर कर जारी किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा रविवार तक का है। बताया जा रहा है कि पालिकाओं को अनुभव प्रमाण पत्र के लिए जितने आवेदन पत्र मिले, उनकी जांच कर अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।

चार नगरीय निकाय, 1442 पद

प्रदेश की 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के कुल 23820 पदों पर निकायवार सीधी भर्ती होनी है। जिले में चार नगरीय निकाय है। इनमें बीकानेर नगर निगम सहित नगर पालिका नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ में भी सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। नगर निगम में 1047 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी है। नगर पालिका नोखा में 102, नगर पालिका देशनोक में 46 और नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में 247 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

चल रही प्रक्रिया

सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की निगम में उपलब्ध रेकॉर्ड के अनुसार जांच प्रक्रिया चल रही है। निगम की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र को प्रति हस्ताक्षर कर जारी नहीं किया गया है। जांच कर जल्द जारी किए जाएंगे।

मयंक मनीष, आयुक्त नगर निगम, बीकानेर।

आवेदन का मिले मौका, प्रक्रिया हो सरल

सफाई कर्मचारी भर्ती में पारंपरिक रूप से सफाई कार्य से जुड़े वाल्मीकि समाज के बेरोजगारों को अधिकाधिक अवसर मिलना चाहिए। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक योग्य आवेदक आवेदन पत्र भर सकें।आवेदन की तिथि भी बढ़नी आवश्यक है।

शिवलाल तेजी, सफाई कर्मचारी नेता