27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद

गिरोह दो प्रतिशत कमीशन पर पैसों को इधर से उधर करते हैं। गिरोह के लोग दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, कोलकाता तक पैसा देते हैं।

2 min read
Google source verification
लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद

लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद

बीकानेर. हवाला का लेनदेन करने वाले सरहदी बीकानेर जिले के दो युवकों को लखनऊ में पकड़ा गया है। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने दोनों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये नगदी, दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। आयकर विभाग की टीम दोनों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।दोनों को अमीनाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। हवाला गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

लखनऊ डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट से राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों बरामद 1.71 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। इनके पास से दो हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। इस मामले की आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू की गई है। यह दोनों राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा सके।

छह माह से लखनऊ में कर रहे थे हवाला का कारोबार

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट में छह माह से राकेश रह रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पकड़ लिया। इनके यहां तलाशी में तीन बैग में रुपए बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक अमीनाबाद में पकड़ा गया हवाला का पैसा राजस्थान के बीकानेर से आया था। इस हवाला के गिरोह को कानपुर नयागंज निवासी भवानी शंकर संचालित करता है। पुलिस टीम उसको और उसके साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह दो प्रतिशत कमीशन पर पैसों को इधर से उधर करते हैं। गिरोह के लोग दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, कोलकाता तक पैसा देते हैं।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग