scriptपीएम की सभा के पंडाल में बने 54 ब्लॉक, 50 बेड का अस्पताल तैयार | Patrika News
बीकानेर

पीएम की सभा के पंडाल में बने 54 ब्लॉक, 50 बेड का अस्पताल तैयार

भीषण गर्मी को देखते हुए मेडिकल किट की व्यवस्था बसों से लेकर सभा स्थल पर की गई है। इसके साथ ही 50 बेड का अस्थाई अस्पताल भी तैयार किया गया है। इसमें पर्याप्त दवाइयों के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी।

बीकानेरMay 21, 2025 / 09:05 pm

Atul Acharya

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए पलाना में तैयार हो रहे पंडाल में 54 ब्लॉक बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, मीडिया और वीवीआईपी के लिए अलग से ब्लॉक आरक्षित रखे गए है। भीषण गर्मी को देखते हुए मेडिकल किट की व्यवस्था बसों से लेकर सभा स्थल पर की गई है। इसके साथ ही 50 बेड का अस्थाई अस्पताल भी तैयार किया गया है। इसमें पर्याप्त दवाइयों के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। सभा के दौरान प्रत्येक ब्लॉक में 100 पानी के कैम्पर रखे जाएंगे। भाजपा संगठन की ओर से लोगों को सभा में लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। वाहनों की व्यवस्था विधानसभावार की गई है। विधानसभा स्तर पर ही भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे है। प्रत्येक बस में भोजन के पैकेट और पानी के कैम्पर रहेंगे। साथ ही सभा स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था रहेगी।
प्रभारी मंत्री ने देखी व्यवस्थाएं
जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मंगलवार को दिनभर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे रहे। खींवसर ने पलाना में मोदी की सभा के पंडाल और तैयार मंच को देखा। उनके साथ भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी, उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सुरपुरा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, भाजपा नेता मोहन सुराणा, महावीर रांका, चम्पालाल गेदर, देवकिशन मारू, शिव प्रजापत सहित अनेक पदाधिकारी-कार्यकर्ता सभा स्थल की तैयारियों में जुटे रहे।

Hindi News / Bikaner / पीएम की सभा के पंडाल में बने 54 ब्लॉक, 50 बेड का अस्पताल तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो