बीकानेर

मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे

मैकेनिक से शीशा बदलवा रहे थे आरोपी, सूचना मिलते हीपुलिस ने किया बदमाशों का पीछा, बोलेरो गाड़ी एवं उसमें रखे सामान को पुलिस ले आई, बीकानेर पुलिस को दी सूचना

3 min read
Jul 11, 2023
मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे

बीकानेर.नोखा. बीकानेर के नोखा कस्बे से रविवार को लूटी गई एटीएम बरामद कर ली गई है। पुलिस ने वह गाड़ी जब्त की है, जिसमें एटीएम और कुछ औजार आदि रखे हुए था। दरअसल, अजीतगढ़ थाना पुलिस ने एक मैकेनिक की टिप पर बोलेरो गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। एटीएम लूट गिरोह ने पुलिस की ओर से पीछा करने की भनक मिलने पर गाड़ी को गड्डों व नालों की ओर मोड़ दिया। रास्ता ज्यादा ऊबड़-खाबड़ होने से गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बाेलेरो गाड़ी व उसमे रखा एटीएम सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है। बीकानेर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।

मैकेनिक की सजगता आई काम

अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के मुताबिक सोमवार की दोपहर में एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार युवक कस्बे में आकर मैकेनिक की दुकान पर गाड़ी के पीछे का शीशा बदलवा रहे थे। मैकेनिक को युवकों पर कुछ संदेह हुआ, तो उसने अजीतगढ़ थाना पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।

सूचना मिलते ही अजीतगढ़ थाना पुलिस तुरंत उस स्थान पर पहुंची। बोलेरो में सवार चारों बदमाश गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए वहां फरार हो गए। आरोपी हरदास का बास रोड होते हुए गुडला वाले हनुमान मंदिर के रास्ते पर निकल गए। आरोपियों के पीछे पीछे अजीतगढ़ पुलिस का सरकारी वाहन एवं एक निजी कार में पुलिसकर्मी लगातार उनका पीछा करते रहे। बदमाशों की गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण पुलिस के वाहनों से काफी दूर निकल गई। आरोपियों ने गाड़ी को गुडला वाले हनुमान मंदिर के पास एक गहरे गड्ढे की तरफ जाने वाले रास्ते में मोड़ दी। रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटते ही उसमें सवार चारों बदमाश नालों से होते हुए फरार हो गए।

गाड़ी में मिला कटर, पत्थर व अन्य सामान

अजीतगढ़ पुलिस गाड़ी और उसमें रखे सामान को थाने लेकर आ गई। बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोपियों की गाड़ी में एटीएम मिला है। बोलेरो में कटर, पत्थर सहित अन्य सामान भी रखा मिला।

ऐसे की वारदात

रविवार रात करीब तीन बजे आंबेडकर सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम केबिन में छह बदमाश घुसे। एक ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद ना हो सकें। एटीएम मशीन को सांकळ बांधी और बोलेरो से झटका देकर तोड़ा। फिर गाड़ी में लादकर फरार हो गए। एटीएम मशीन टूटने की तेज आवाज होने से वहां आसपास सो रहे कुछ लोगों की नींद खुल गई। उन्होंने उठ कर दूर खड़े बदमाशों को एटीएम मशीन ले जाते हुए देखा, लेकिन उनको रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके। एटीएम टूटने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। तब तक बदमाश एटीएम लेकर फरार हो गए।

सुरक्षा गार्ड नहीं था

सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इस एटीएम केबिन की सुरक्षा के लिए रविवार रात को कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान कर उनको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाश तीन बजे एटीएम केबिन में घुसे और करीब 3:07 पर निकल गए। इस मामले में खींचन, फलौदी निवासी राजेंद्र कुमार हालपता शाखा प्रबंधक पीएनबी बैंक कटला चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एटीएम मशीन करीब 15 साल से तहसील रोड पर गोपालराम की दुकान में लगी हुई थी। एटीएम मशीन में बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक 10 लाख 6 हजार 900 रुपए वारदात के समय मौजूद थे।

एएसपी ने मौका देखा, टीमें गठित

वारदात का पता चलने पर सोमवार सुबह एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा नोखा पहुंचे। एमओबी व एफएसएल टीम को बुलाकर वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

सालभर पहले भी हुआ था प्रयासनोखा शहर में करीब सालभर पहले भी नवली गेट पर िस्थत एक एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया था। तब चोर एटीएम तोड़ पाता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया था। उस रात को दो स्थानों पर एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन दोनों जगह ही असफलता हाथ लगी थी।

Published on:
11 Jul 2023 01:40 am
Also Read
View All

अगली खबर