बीकानेर

एसएचओ के रीडर को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

नया शहर थाने के अंदर हुई ट्रैप की कार्रवाई पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने की एवज में मांगी थी घूस - पांच हजार रुपए पहले लिए, 30 हजार ट्रैप के दौरान जेब से बरामद

2 min read
एसएचओ के रीडर को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

बीकानेर. कोटगेट थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले में आरोपी को पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने एवं उसके भाई को मामले में शामिल नहीं करने की एवज में नयाशहर एसएचओ के रीडर कांस्टेबल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के हाथ विशेष रसायन से धुलवाए, जिसका रंग गुलाबी हो गया। एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि नयाशहर थाने के एनडीपीएस मामले की जांच नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान के पास है। इस मामले में आरोपी को पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने एवं उसके भाई को शामिल नहीं करने की एवज में एसएचओ के रीडर कांस्टेबल बुद्धराम बिश्नोई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने दो दिन पहले शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान मामला 35 हजार में तय हुआ। आरोपी ने पांच हजार रुपए उसी दिन ले लिए थे। शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ। सोमवार दोपहर को एसीबी के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने विशेष रसायन लगे रुपए लेकर परिवादी को आरोपी कांस्टेबल बुद्धराम के पास भेजा। परिवादी ने कांस्टेबल को जैसे ही रुपए दिए, उसने एसीबी टीम को इशारा कर दिया।थाने में ही ली रिश्वत

एएसपी पूनिया ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने थाने में ही रिश्वत ली थी। एसीबी की टीम ने कांस्टेबल की पहनी पैंट की जेब से रिश्वत में ली 30 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि कोटगेट थाने में एनडीपीएस का एक प्रकरण दर्ज है। उक्त मामले में एक आरोपी अभी पुलिस कस्टडी के तहत नयाशहर थाने में बंद है। मामले की जांच नयाशहर एसएचओ कर रहे हैं। आरोपी का भाई हरियाणा का रहने वाला है। पीडि़त ने अपने मित्र के माध्यम से एसीबी में शिकायत कराई। शिकायत में बताया कि थानाधिकारी का रीडर बुधराम बिश्नोई पुलिस कस्टडी में आरोपी को परेशान नहीं करने और आरोपी के भाई का नाम भी शामिल नहीं करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की टीम में हेडकांस्टेबल नरेंद्र, राजवीर, कांस्टेबल अनिल, मनोहर, हरीराम, भगवानदास शामिल थे।

Published on:
10 Jan 2023 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर