सनी देओल भाजपा के साथ, पिता धर्मेंद्र बीकानेर से रहे हैं सांसद
बीकानेर/ जयपुर। अभिनय से राजनीति की दूरी ज्यादा नहीं है। अक्सर अभिनेता राजनीति में कदम रख कर दूसरी पारी की शुरूआत करते हैं। अब इस वर्ग में बीकानेर से सांसद रहे धर्मेंद्र ( Bikaner Loksabha Constituency ) और मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी ( BJP candidate Hema Malini )के बेटे सनी देओल ( actor sunny deol )का नाम भी जुड़ गया है।
मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। सनी देओल ने यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ( defense minister nirmala sitharaman ), रेल मंत्री पीयूष गोयल ( rail minister piyush goyal ) और भाजपा की पंजाब इकाई के मुखिया श्वेत मलिक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। देओल ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( former pm atal bihari vajpayee) से जुड़े थे, उसी तरह वह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm narendra modi ) से जुड़ रहे हैं।
मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया
सनी ने कहा कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, हमें और आगे जाना है। देश के युवाओं को मोदी के नेतृत्व की जरूरत है। हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में कुछ उजागर नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ''मुझे जो भी काम दिया जाएगा, मैं दिल से और पूरी मेहनत से करूंगा।''
देश में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया
रक्षा मंत्री सीतारमण ने मशहूर फिल्म बॉर्डर का उल्लेख करते हुए कहा कि देओल ने अपनी जानदार अदाकारी से देश में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंडा में सीमाओं के मुद्दे शीर्ष पर हैं।
पारिवारिक रिश्ता राजनीतिक रिश्ते में बदल रहा है
वहीं रेल मंत्री गोयल ने कहा कि देओल के साथ एक पारिवारिक रिश्ता अब राजनीतिक रिश्ते में भी बदल रहा है। उनके पिता धर्मेन्द्र बीकानेर से 2004 में लोकसभा के सांसद रहे हैं। खास बाते ये है कि 2008 में संसद में एक महत्वपूर्ण विषय पर मतदान के लिए वह अमेरिका के अस्पताल से छुट्टी लेकर दिल्ली आए थे और वोट डाल कर इलाज के लिए अमेरिका लौट गये थे।
गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की संभावना
देओल की पंजाब के गुरुदासपुर सीट से चुनाव लडऩे की संभावना है। गुरुदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी भाजपा से सांसद रहे हैं। करीब दो साल पहले विनोद खन्ना का निधन हो गया था और उसके बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। सनी की मां हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा से मौजूदा सांसद है और वहां से चुनाव लड़ रही हैं।